Soybean Gyan - JS 9560 सोयाबीन वेराइटी के बेहतरीन विकल्प........

Lokesh Anjana
By -
0

JS 9560 सोयाबीन वेराइटी के बेहतरीन विकल्प. जय श्रीराम किसान मित्रों हमारा पोर्टल Mpkisannews.com के पोर्टल पर आपका हार्दिक स्वागत है ,आज हम आपसे आज तक की तारीख़ में js 9560 का बेहतरीन विकल्प साझा करेंगे हम कोई बीज बेचने का काम नहीं कर रहे है हम जो कुछ भी आपके साथ जानकारी साझा करेंगे वो बिलकुल सटीक और सही रहेगी....


1.  जेएस 2303  - किस्म को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा विकसित किया गया है, यह वही अनुसंधान केंद्र है जिसने हमें बहु प्रचलित किस्म जैसे की 9560 ,2034, 2029, 2069 जैसी वैरायटी प्रदान की है. जेएस 2303 किस्म की अवधि जेएस 9560 और 2034 के बराबर यानी कि लगभग 85 से 90 दिन बताई गई है. यह किस्म बेहतर उत्पादन क्षमता एवं रोग प्रतिरोधी होने के कारण किसानों के बीच में काफी पॉपुलर होती हुई दिखाई दे रही हैं, इसमें फलिया तीन दाने की रहती है और आखिरी छोर यानी जितनी इसकी हाइट रहेगी वहां तक इसमें  फलिया लगती है , इस किस्म की प्रमुख विशेषता यह है कि यह एक वायरस से रेजिस्टेंट वैरायटी है इसमें अधिकतर तीन दाने की फली चिकनी फली रहती है यह किस्म  मैंने ट्रायल के तौर पर लगाई हुई थी काफी अच्छा रिस्पांस मिला है, इसका मुझे खास बात यह है कि सिर्फ यही किस्म हे जो 9560 के एकदम साथ में आ रही है बाकी अन्य किस में पांच-चार दिन का अंतराल आ रहा हैं।  इस किस्म के बीज दर की अगर हम बात करें तो 25 किलो से लगाकर 100 किलो प्रति हेक्टेयर तक हम रख सकते हैं क्योंकि यह जल्दी पकने वाली किस्म है इसलिए ज्यादा फैलाव नहीं करती इसलिए हमें बीज दर ज्यादा रखने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आती यह किस्म 8 कुंतल से लगाकर 12 क्विंटल प्रति एकड़ तक उत्पादन मौसम के अनुसार दे सकती है सावधानी की बात यह है कि किसान साथियों 2303 नाम से बहुत सारे किसानों के पास m85 नाम की सोयाबीन है जो कि इससे काफी कमजोर है इसलिए बहुत सारे किसान आपको भ्रमित भी करेंगे कि यह किस्म मत लगाओ लेकिन अगर आपको ओरिजिनल सीड कहीं से मिल रहा हो तो भले आप थोड़ा सा लगाएं लेकिन एक बार इसको 9560 के विकल्प में अवश्य आजमाएं। 

2 .   ब्लैक बोल्ड (Black Bold ) - सोयाबीन की एक और बेहतरीन पॉपुलर किस्म में ब्लैक बोल्ड यह वैरायटी किसानों के बीच में काफी लोकप्रिय हो चुकी है इसे अन्य किसी विशेष पहचान की जरूरत अब नहीं है इस वैरायटी में अभी तक किसी प्रकार की कोई विशेष बीमारी कोई समस्या हमें आज तक देखने को नहीं मिली है अन्य वैरायटी की तुलना में कम समय में यह वेराइटी बहुत ही अच्छा उत्पादन देने की क्षमता रखती है ब्लैक बोर्ड सोयाबीन का दाना ब्लैक और बोल्ड आकार का होता है इसी कारण इस वैरायटी का नाम ब्लैक बोर्ड रखा गया है, इस सोयाबीन की नाभि काले रंग की होती है और दान बोल्ड आकार का होता है यह वैरायटी 90 दिन में पककर तैयार हो जाती है.  यह किस्म कुछ समय से बहुत ही पॉपुलर हो रही है किसानों के बीच में इसे आप अवश्य 9560 के एक बेहतरीन व मजबूत टिकाऊ विकल्प के रूप में जरूर आजमा सकते हैं और इस किस्म का बीज भी आपको हर जगह अच्छी क्वालिटी का ह अच्छे उचित दाम पर मिल जाएगा। 

3 .  NRC 150 -  एनआरसी 150 सोयाबीन किस्म एक बहुत ही अच्छा विकल्प है लेकिन हम इसको 9560 का विकल्प नहीं मान सकते क्योंकि यह किस्म 95 से 100 दिन में पककर काटने को तैयार होती है इस किस्म की एक सबसे बड़ी डिसएडवांटेज यह है कि यह मजदूर से कटाई करते वक्त इसकी फलिया बहुत गिरती है खेत में व कटाई करने में इसमें दाल भी बहुत अधिक मात्रा में बनती है हमने मैकेनिक हार्वेस्टर से भी चेक कर लिया उसमें भी दाल ज्यादा मात्रा में बन रही है व मजदूर से कटाई करके भी प्रेशर में निकाल कर के भी चेक कर ली दाल उसमे भी अधिक मात्रा में हो रही है इस क्रिसमस की कुछ विशेषता भी है इसमें हमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या बीमारी वायरस कुछ भी देखने को नहीं मिली इस सोयाबीन का दान बहुत ही शानदार है इसमें फलिया गुच्छेदार आती है बोर वाली पपड़ी है इसके हाइट बहुत ही अच्छी है पौधे आधे नहीं गिरते हैं इसलिए मैकेनिक हार्वेस्टर से कटाई के लिए एकदम परफेक्ट किस्म है लेकिन 9560 का विकल्प नहीं है क्योंकि उससे 10 दिन देरी से कटती है. इस किस्म पर डिटेल में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर पोस्ट डाली हुई है वहां पर जाकर देख सकते हैं व वीडियो भी डाला हुआ है इसके बीज के लिए आप हमसे संपर्क भी कर सकते हैं. 

किसान साथियों 9560 के कुछ और विकल्प में आपसे साझा करना चाहता हूं लेकिन शॉर्ट में जैसे की डबल डॉलर ts 213, 318, ps 1569 आदि बहुत सी किस्म 9560 के विकल्प में हमारे पास मौजूद है लेकिन मुझे जो मेरे निजी स्तर पर वैरायटी पसंद थी वह मैंने ऊपर लिस्ट में आपके साथ साझा कर दी है मेरा आप लोगों से विनम्र निवेदन है जो भी कोई नया बीज आप अपने खेत पर लगाए वह थोड़ी सी मात्रा में लगाय आसपास पूछ कर देख परख कर ही लगाएं क्योंकि इस वर्ष 11:35 ने किसानों को बर्बाद कर दिया है. 

खेती मौसम किसानी संबंधित विश्वसनीय जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर अवश्य जुड़े - धन्यवाद जय जवान जय किसान

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)