MP KISAN NEWS : गेहूं की नई किस्में लेने के लिए करे ऑनलाइन बुकिंग

Shankar Aanjana
By -
1

गेहूं की नई किस्मों का वितरण

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) द्वारा गेहूं की नई किस्मों HI 8830 (पूसा कीर्ति), HI 8840 (पूसा गेहूँ गौरव), HI 1650 (पूसा ओजस्वी) , HI 1655 (पूसा हर्षा), HI 1665 (पूसा शरबती)  किस्मों का वितरण ऑनलाइन बुकिंग द्वारा किया जा रहा है । 

चपाती (रोटी) के लिए गेहूँ की नई प्रजातियाँ:

प्रजाति किलो प्रति किसान मूल्य
HI 1650 (पूसा ओजस्वी) 20 किलो प्रति किसान 1000 रू प्रति 20 किलो
HI 1655 (पूसा हर्षा) 20 किलो प्रति किसान 1200 रुपए प्रति 20 किलो
HI 1665 (पूसा शरबती) 5 किलो प्रति किसान 394 रुपए प्रति 5 किलो


यह पोस्ट भी देखे 👇


कठिया/ मालवी गेहूँ की प्रजातियाँ:

प्रजाति किलो प्रति किसान मूल्य
HI 8830 (पूसा कीर्ति) 20 किलो प्रति किसान 1200 रू प्रति 20 किलो
HI 8840 (पूसा गेहूँ गौरव) 5 किलो प्रति किसान 394 रू प्रति 5 किलो


यह भी देखें 👇
 


पूसा बीज अल्प मात्रा में उपलब्ध है लिंक के माध्यम से करे बुकिंग

पूसा का बीज अल्प मात्रा में उपलब्ध है इसलिए केंद्र के आधिकारिक यूट्यूब चैनल – Pusa Indore (ICAR IARI RS Indore Official) पर उपलब्ध वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स (description box) में दिनांक 22 अक्टूबर 2024 (22.10.24) की दोपहर 03.00 बजे बुकिंग हेतु लिंक (LINK) दिया जाएगा | जिसमे पूसा बीज हेतु रेजिस्ट्रैशन फार्म दिया गया होगा, जिसके माध्यम से आपको पूसा इंदौर के द्वारा विकसित की गई नई गेहूं की प्रजातियों का बीज प्राप्त हो सकता है । 

NOTE : बीज केवल उन्ही किसानों को मिलेगा जिन्होंने पूर्व मे बीज नहीं लिया है |


वीडियो / लिंक पर जाने के लिए यहां क्लिक करे 👇
 Watch Video and check Discription


बुकिंग 22 अक्टूबर 2024 को ली जाएगी | बीज बुकिंग एवं प्राप्ति हेतु आधार कार्ड आवश्यक है | 

बीज बुकिंग कन्फर्म होने के बाद आपको केंद्र के व्हाट्सअप नंबर (8982824422) द्वारा बीज प्राप्ति की दिनांक की  जानकारी मोबाइल पर दे दी जावेगी । 

बीज सीमित मात्रा में होने के कारण केवल लिंक द्वारा बुकिंग कराने वाले किसान भाइयों को ही बीज उपलब्ध कराना संभव है | अन्य किसी माध्यम जैसे ईमेल, व्हाट्सप्प आदि से बुकिंग स्वीकार करना संभव नहीं है |

किसान भाइयों को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI), क्षेत्रीय केंद्र, डेली कॉलेज रोड, इंदौर पर आकर बीज प्राप्त करना है |

NOTE : बीज बुकिंग एवं प्राप्ति हेतु आधार कार्ड आवश्यक है |

धन्यवाद |

स्त्रोत : YouTube/Pusa Indore (ICAR IARI RS Indore official)


पूसा Hi 1650 / पूसा एच आई 1650 ओजस्वी गेहूं की विशेषताएं

पूसा ओजस्वी Hi 1650 गेहूं की किस्म को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के इंदौर स्थित क्षेत्रीय गेहूं अनुसंधान केंद्र द्वारा विकसित किया गया है, इस किस्म को चपाती (रोटी) के लिए उत्तम माना गया है इस किस्म में उत्कृष्ट चपाती गुणवत्ता (7.9) और बिस्किट गुणवत्ता (7.5) पाया जाता है, इसके 1000 दानों का वजन 45 से 50 ग्राम रहता है जो की लंबे आकार के चमकीले और कठोर होते है। 

Hi 1650 Pusa ojasvi इस किस्म की लंबाई तेजस गेहूं के समान कम होती है जिसके कारण बारिश एवं हवा के दौरान गिरने की समस्या नहीं रहती साथ ही मोटे तने और कम लंबाई के कारण फसलें जमीन पर नहीं गिरती जिससे उत्पादन में कमी नही आती। इसके अलावा इसकी प्रमुख खासियत यह भी है कि इसकी बाली में 70 से 80 दाने रहते हैं । hi 1650 wheat variety details in hindi

पूसा Hi-1650 गेहूं का उत्पादन

पूसा Hi-1650 गेहूं के उत्पादन की बात करे तो पूसा Hi 1650 का औसत उत्पादन लगभग 65 से 75 क्विंटल प्रति हैक्टेयर तक प्राप्त किया जा सकता है ।

पूसा Hi-1650 को किन किन राज्य में लगा सकते है ?

pusa HI 1650 पूसा Hi-1650 गेहूं की किस्म को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान के कोटा, उदयपुर और उत्तर प्रदेश के झांसी संभाग के लिए कृषि वैज्ञानिकों द्वारा अनुशंसित की गई है। hi 1650 wheat variety in hindi

पूसा ओजस्वी का बीज दर 

पूसा ओजस्वी Hi-1650  का बीज दर 22 से 25 किलो प्रति बीघा एवं 90 से 100 किलो प्रति हेक्टेयर तक रखना चाहिए |

अन्य विशेषताएं 

इस किस्म का गजट नोटिफिकेशन क्रमांक एस.ओ. 1056 (E) दिनांक 06.03.2023 है। गेहूँ की यह अतिविशिष्ट नई जनरेशन कि किस्म पर पूसा नई दिल्ली के द्वारा कई वर्षों के गहन रिसर्च एवं वैज्ञानिकों की टीम द्वारा भारी खर्च वाले अनुसंधान कार्य के पश्चात् इस किस्म को जारी किया गया जिसके कारण इस किस्म का प्रजनक (ब्रीडर) बीज जो कि सीमित मात्रा में था उसका पूरा व सही लाभ किसानों को मिले। इस हेतु एक विशेष अनुबंध (MOU) के तहत कुछ निर्धारित शर्तों पर कुछ चुनी हुई बीज उत्पादक कम्पनियों को इसका प्रजनक बीज, प्रगुणन ( उत्पादन ) एवं विक्रय के लिये दिया गया । 

किसान भाई गेहूँ अनुसंधान केन्द्र (IARI) द्वारा अधिकृत बीज उत्पादक कम्पनियों से ही बीज लेवें क्योंकि इस किस्म की भारी माँग होने से कई लोग इस किस्म से मिलती-जुलती किस्मों को पूसा | ओजस्वी या 1650 के नाम से थोड़े कम दाम में बेचकर किसानों के साथ धोका कर रहे है। इससे किसान सावधान रहे। केवल पूसा, नई दिल्ली द्वारा अधिकृत कम्पनियों से ही बीज लेवें इसकी पुष्टि एवं सूचना आप गेहूँ अनुसंधान केन्द्र इंदौर से भी कर सकते हैं उनके द्वारा इसकी सूची यूट्यूब पर भी वीडियों के रूप में डाली गई है।

इस किस्म का दाना सुडोल, चमकदार, आकर्षक, लम्बाकार रंग अम्बर (सुनहरा ), 1000 दानो का वजन लगभग 50 ग्राम, बाली में दाने खिरने की समस्या नहीं, बॉयो फोर्टिफाईड किस्म होने से इसमें जिंक ( 42.7), आयरन (39.5) पी.पी.एम. एवं प्रोटीन (11.4%) होने के कारण इस किस्म में पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में है जो कि देश में कुषोषण की समस्या को दूर करने में भी यह किस्म एक महत्वपूर्ण योगदान देगी। इस किस्म की रोटी सफेद, मुलायम, स्वादिष्ट, ब्रेड, बिस्किट एवं अन्य बेकरी आयटम के लिये अत्यंत उपयुक्त किस्म है क्यों कि इस किस्म की चपाती क्वालिटी एवं बिस्किट क्वालिटी इन्डेक्स लगभग 7.9 है तथा इस किस्म की | सेडीमेटेशन वल्यू (39.00ML) है जो कि इस किस्म को चपाती, ब्रेड, बिस्किट हेतु एक सर्वोत्तम किस्म होने के दावे की तकनीकी रूप से भी पुष्टि करती है।

इस किस्म की बाली सफेद, पत्तियाँ चौड़ी, सतह मोमी, मजबूत पर्ण झूके हुए तथा पौधा मध्यमऊँचाई का लगभग 90-92 | से.मी. पौधा कम ऊँचाई का होने से आड़ा (लाजिंग) पड़ने की समस्या नहीं जिससे अप्रत्यक्ष रूप से उत्पादन में बढ़ोतरी इस किस्म | का पौधा भरा हुआ पत्तियाँ चौड़ी व टिलरिंग अधिक होने से किसानों को अधिक भूसा भी प्राप्त होगा जो कि किसानों को एक अतिरिक्ति आय का लाभ भी निश्चित रूप से देगा।


इसी प्रकार की कृषी संबंधित जानकारी और किसान समाचार के लिए अभी जुड़े हमारे WhatsApp ग्रुप MP KISAN NEWS पर -
WhatsApp ग्रुप मे जुड़े👈

इस वेबसाइट पर हम रोजाना खेती किसानी,मंडी भाव, कृषि योजनाओ और मौसम पूर्वानुमान आदि से जुड़ी हुई जानकारियाँ किसानों के लिए साझा करते रहते है अगर ऊपर दी गई जानकारी आपको पसंद आए तो नीचे दिए गए बटन के माध्यम से कॉमेंट अवश्य करे । 
धन्यवाद 

एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें