Hi 1650 पूसा ओजस्वी गेहूं | पूर्णा 1544 गेहूं को टक्कर देगी यह किस्म

mpkisannews
By -
0
पूसा ओजस्वी (Hi 1650) - गेहूं की नई उन्नत किस्म
गेहूँ की पुरानी किस्म एच. आई. 1544 (पूर्णा) के बाद किसान एक ऐसी खाने वाली गेहूँ किस्म का इंतजार कर रहे थे जो कि पूर्णा gehu या अन्य परम्परागत चपाती वाली किस्मों से अधिक उत्पादन दे, ज्यादा बाजार भाव मिले, अच्छा सुडोल आकर्षक दाना हो, कम ऊँचाई, कम बीज दर वाली जल्दी और कम सिंचाई में भी पकने वाली और बिमारियों के प्रति प्रतिरोधकता वाली ऐसे सभी गुणों से सम्पन्न आल इन वन किस्म हो, किसानों की अपेक्षा के अनुरूप gehun गेहूँ अनुसंधान केन्द्र (IARI) द्वारा गेहूं की नई किस्म HI 1650 को विकसित किया गया है यह किस्म चपाती, ब्रेड, बिस्किट के लिये उत्तम किस्म है। gehu ki nai kism hi 1650 | Hi-1650 new wheat variety in hindi

पूसा ओजस्वी Hi 1650 गेहूं की नई उन्नत किस्म

किसान लंबे समय से एक ऐसी गेहूं की किस्म की प्रतीक्षा कर रहे थे, जो परंपरागत चपाती किस्मों से अधिक उत्पादन दे, बाजार में अच्छा भाव मिले, और बिमारियों के प्रति प्रतिरोधक हो। गेहूं अनुसंधान केन्द्र (IARI) द्वारा तैयार की गई नई बायो-फोर्टिफाइड gehu किस्म Hi 1650 (पूसा ओजस्वी) उनकी सभी आवश्यकताओं को पूरा करती है।  gehu ki nai kism hi 1650

मुख्य विशेषताएँ

  • दाने का आकार: सुडोल, चमकदार और लम्बाकार
  • रंग: सुनहरा अम्बर
  • 1000 दानों का वजन: 50 ग्राम (लगभग)
  • बाली में दाने गिरने की समस्या: नहीं
  • बायो-फोर्टिफाइड: जिंक (42.7 पीपीएम), आयरन (39.5 पीपीएम), प्रोटीन (11.4%)
  • उत्पादन: 73 क्विंटल प्रति हेक्टेयर (आदर्श परिस्थिति में)

पोषक तत्व एवं क्वालिटी

इस किस्म में उच्च पोषण तत्व पाए जाते हैं, जैसे जिंक, आयरन, और प्रोटीन, जो इसे चपाती, ब्रेड, और बिस्किट के लिए उपयुक्त बनाते हैं। इसकी रोटी सफेद, मुलायम और स्वादिष्ट होती है। बिस्किट क्वालिटी इंडेक्स 7.9 है और सेडीमेटेशन वल्यू 39 ML है, जिससे यह एक आदर्श किस्म साबित होती है।

WhatsApp पर जुड़े 👈

पौधे की विशेषताएँ

पौधे की ऊंचाई 90-92 से.मी. होती है, जिससे आड़ा (लाजिंग) पड़ने की समस्या नहीं होती। पत्तियाँ चौड़ी और मजबूत होती हैं, जिससे किसानों को अधिक भूसा प्राप्त होता है। इसके अलावा, टिलरिंग अधिक होती है, जिससे उत्पादन में बढ़ोतरी होती है।

बोने की विधि

इस किस्म की बीज दर 100 किलो प्रति हेक्टेयर या 40 किलो प्रति एकड़ है। 1 नवम्बर से 25 नवम्बर तक समय पर बोनी करने और 4-5 सिंचाई देने पर सर्वोत्तम परिणाम मिलते हैं।

उत्पादन क्षमता

Hi 1650 का अधिकतम उत्पादन आदर्श परिस्थिति में 73 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक होता है, वहीं इसका एवेरेज उत्पादन 57 से 60 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है | जो की Hi 1544 पूर्णा गेहूं से ज्यादा है |

रोग प्रतिरोधक क्षमता

यह किस्म मुख्य स्टेम रस्ट और लीफ रस्ट जैसी 23 प्रमुख बिमारियों के प्रति प्रतिरोधक है। इसके अलावा, यह पाला अवरोधक किस्म है, जिससे फसल को ठंड से नुकसान की संभावना कम रहती है।

अनुशंसित क्षेत्र :

एच. आई. - 1650 ( पूसा ओजस्वी) गेहूं की किस्म देश के मध्यक्षेत्र जैसे - मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए समय पर बोनी हेतु अनुशंसित की गई है 

यह भी पढे 

इस किस्म का गजट नोटिफिकेशन क्रमांक एस.ओ. 1056 (E) दिनांक 06.03.2023 है। गेहूँ की यह अतिविशिष्ट नई जनरेशन कि किस्म पर पूसा नई दिल्ली के द्वारा कई वर्षों के गहन रिसर्च एवं वैज्ञानिकों की टीम द्वारा भारी खर्च वाले अनुसंधान कार्य के पश्चात् इस किस्म को जारी किया गया जिसके कारण इस किस्म का प्रजनक (ब्रीडर) बीज जो कि सीमित मात्रा में था उसका पूरा व सही लाभ किसानों को मिले। इस हेतु एक विशेष अनुबंध (MOU) के तहत कुछ निर्धारित शर्तों पर कुछ चुनी हुई बीज उत्पादक कम्पनियों को इसका प्रजनक बीज, प्रगुणन ( उत्पादन ) एवं विक्रय के लिये दिया गया । 

किसान भाई गेहूँ अनुसंधान केन्द्र (IARI) द्वारा अधिकृत बीज उत्पादक कम्पनियों से ही बीज लेवें क्योंकि इस किस्म की भारी माँग होने से कई लोग इस किस्म से मिलती-जुलती किस्मों को पूसा | ओजस्वी या 1650 के नाम से थोड़े कम दाम में बेचकर किसानों के साथ धोका कर रहे है। इससे किसान सावधान रहे। केवल पूसा, नई दिल्ली द्वारा अधिकृत कम्पनियों से ही बीज लेवें इसकी पुष्टि एवं सूचना आप गेहूँ अनुसंधान केन्द्र इंदौर से भी कर सकते हैं उनके द्वारा इसकी सूची यूट्यूब पर भी वीडियों के रूप में डाली गई है।

इस किस्म का दाना सुडोल, चमकदार, आकर्षक, लम्बाकार रंग अम्बर (सुनहरा ), 1000 दानो का वजन लगभग 50 ग्राम, बाली में दाने खिरने की समस्या नहीं, बॉयो फोर्टिफाईड किस्म होने से इसमें जिंक ( 42.7), आयरन (39.5) पी.पी.एम. एवं प्रोटीन (11.4%) होने के कारण इस किस्म में पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में है जो कि देश में कुषोषण की समस्या को दूर करने में भी यह किस्म एक महत्वपूर्ण योगदान देगी। इस किस्म की रोटी सफेद, मुलायम, स्वादिष्ट, ब्रेड, बिस्किट एवं अन्य बेकरी आयटम के लिये अत्यंत उपयुक्त किस्म है क्यों कि इस किस्म की चपाती क्वालिटी एवं बिस्किट क्वालिटी इन्डेक्स लगभग 7.9 है तथा इस किस्म की | सेडीमेटेशन वल्यू (39.00ML) है जो कि इस किस्म को चपाती, ब्रेड, बिस्किट हेतु एक सर्वोत्तम किस्म होने के दावे की तकनीकी रूप से भी पुष्टि करती है।

इस किस्म की बाली सफेद, पत्तियाँ चौड़ी, सतह मोमी, मजबूत पर्ण झूके हुए तथा पौधा मध्यमऊँचाई का लगभग 90-92 | से.मी. पौधा कम ऊँचाई का होने से आड़ा (लाजिंग) पड़ने की समस्या नहीं जिससे अप्रत्यक्ष रूप से उत्पादन में बढ़ोतरी इस किस्म | का पौधा भरा हुआ पत्तियाँ चौड़ी व टिलरिंग अधिक होने से किसानों को अधिक भूसा भी प्राप्त होगा जो कि किसानों को एक अतिरिक्ति आय का लाभ भी निश्चित रूप से देगा।

इस किस्म की बीज दर 100 किलो हेक्टेयर या 40 किलो एकड़, लाईन से लाईन की दूरी 20 से.मी. 1 नवम्बर से 25 | नवम्बर तक समय पर बोनी करने पर तथा संतुलित मात्रा में उवर्रक एन.पी.के. 120:60:40 तथा अनुशंसित मात्रा में जिंक तथा समय - समय पर 4-5 सिंचाई देने पर आदर्श परिणाम । इस किस्म का अधिकतम उत्पादन आदर्श परिस्थिति में लगभग 73 क्विंटल | प्रति हेक्टेयर है पर व्यवहारिक रूप से कुछ किसानों द्वारा इस किस्म का चमत्कारी उत्पादन 17 क्विंटल बीघा तक भी लिया गया है । | किसानी आंकड़ों व जानकारी ने अनुसार यह एक अर्ली किस्म अवधि लगभग 115 से 120 दिन होने से 2-3 सिंचाई में भी अच्छे | मजबूत जड़ तंत्र होने के कारण इस किस्म ने अच्छा उत्पादन दिया है ।

यह किस्म लगभग 23 सभी मुख्य स्टेम रस्ट एवं लीफ रस्ट के लिये प्रतिरोधक किस्म है तथा पाला अवरोधक किस्म होने | पाला व बिमारियों से नुकसान की संभावना भी कम रहती है ।

यह किस्म कम बीज दर, कम सिंचाई व कम दिवस में आने के कारण कम लागत पर अधिकतम उत्पादन व अच्छे बाजार भाव जिससे किसान को अधिकतम आय ऐसी हरफनमौला किस्म आज हर किसान की आवश्यकता है व बढ़ते जीवन स्तर के कारण अच्छी क्वालिटी के गेहूँ की चपाती, बिस्किट, ब्रेड मार्केट में बड़ी माँग के कारण इसके उत्पादन की असीम संभावनाएं है, इन सब असाधारण गुणों के कारण यह किस्म हर किसान की पहली पसंद बनकर पूरे क्षेत्र में शीघ्र ही अच्छादित हो जावेगी ।


इसी प्रकार की कृषी संबंधित जानकारी और किसान समाचार के लिए अभी जुड़े हमारे WhatsApp ग्रुप MP KISAN NEWS पर -
WhatsApp ग्रुप मे जुड़े👈

इस वेबसाइट पर हम रोजाना खेती किसानी,मंडी भाव, कृषि योजनाओ और मौसम पूर्वानुमान आदि से जुड़ी हुई जानकारियाँ किसानों के लिए साझा करते रहते है अगर ऊपर दी गई जानकारी आपको पसंद आए तो नीचे दिए गए बटन के माध्यम से कॉमेंट अवश्य करे । 
धन्यवाद 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)