मौसम समाचार मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश मे कब खुलेगा मौसम

mpkisannews
By -
0
नमस्कार,
स्वागत है आपका MP KISAN NEWS के मौसम समाचार बुलेटिन मे |

पिछले दिनों मध्यप्रदेश मे हुई भारी बारीश ने किसानों की पछेती फसलों को काफी हानी पँहुचाई है साँथ ही कईं  किसान भाइयों ने अगेती आलू, लहसुन और प्याज कि फसले भी लगाई थी जो पिछले दिनों हुई भारी बारिश की चपेट मे आई है वहीं बारिश के कारण रबी फसलों की बुआई मे भी देरी हो सकती है, कई किसानों के लिए बारिश ने बोनस का काम भी किया है जिन किसानों के पास रबी फसल की बुआई के लिए पानी नहीं था वे भी अपने खेतों मे चना, सरसों या गेहूं आदि की फसलों की बुआई कर सकेंगे |


सीनोप्टिक मौसमी सिस्टम / व मौसमी परिस्थितियां 

आज दिनांक 15 अक्टूबर को सम्पूर्ण देश से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी हो चुकी है। इसके साथ ही दक्षिण-पूर्व प्रायद्वीपीय भारत में उत्तर-पूर्वी मानसून के कारण वर्षा की गतिविधियां प्रारंभ हो चुकी है।

दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग के ऊपर सुस्पष्ट निम्नदाब क्षेत्र अवस्थित है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके पश्चिम-पश्चिमोत्तर दिशा में बढ़ते हुए प्रबल होकर दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर तीव्र निम्नदाब क्षेत्र (डिप्रेशन) में परिवर्तित होने की संभावना है। तत्पश्चात आगामी 24 घंटो के दौरान इसके उत्तरी तमिलनाडु, दक्षिण आंध्र तथा पुडुचेरी की ओर बढ़ने की सम्भावना है।

पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और सुदूर तटीय आन्ध्र प्रदेश के ऊपर माध्य समुद्र तल से 5.8 किमी ऊंचाई पर चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है ।

उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम के ऊपर माध्य समुद्र तल से 0.9 किमी ऊंचाई पर चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। 

पूर्वोत्तर बांग्लादेश के ऊपर माध्य समुद्र तल से 0.9 किमी ऊंचाई पर चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है।


अगले 24 घंटों मे कैसा रहेगा मौसम ? 

इन जिलों मे वर्षा या गरज चमक के साँथ बौछारे गिर सकती  है 

भोपाल, रायसेन, सिहोर, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, देवास, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरिसंहपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, दमोह, सागर, पांढुणा जिलों मे कहीं कहीं बूँदा बाँदी हो सकती है | 

बैतूल, अनुपपुर, डींडोरी, सिवनी, मंडला जिलों के कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साँथ हल्की से मध्यम बारीश का अनुमान है |


इन जिलों मे कहीं कहीं तेज हवा के साँथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना 

नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, झाबुआ, धार, इंदौर, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुणा, डींडोरी जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है |

अन्य जिलों के लिए कोई चेतावनी नहीं है, शेष बचे जिलो मे मौसम शुष्क रहेगा बादलों की आवाजाही हो सकती है, सभी जिलों मे आज के मुकाबले कल से मौसम और साफ हो जाएगा |


मध्यप्रदेश मे कब खुलेगा मौसम / इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम ?

इस सप्ताह बारीश की गति विधियों मे गिरावट आएगी, वहीं आज दिनांक 15 अक्टूबर को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी भी हो चुकी है अब धीरे धीरे पूरे मध्यप्रदेश से मौसम साफ होने लगेगा, दिनांक 16 अक्टूबर से मौसम लगभग पूरे मध्यप्रदेश मे साफ हो जाएगा और किसान अपना कृषि कार्य सुचारु रूप से जारी रख सकते है | 

इस सप्ताह मे केवल म. प्र के दक्षिणी जिले जैसे सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों मे कहीं कहीं या एक दौ स्थानों पर हल्की बूंदा बाँदी हो सकती है शेष पूरे प्रदेश मे मौसम साफ रहेगा | 

मौसम साफ होने के बाद मे उत्तरी हवाओ का रुख होगा मौसम रात मे ठंडा होने लगेगा, दिन मे तेज धूप के कारण थोड़ी गर्मी का अहसास हो सकता है |

आगे की रिपोर्ट हम आपको समय समय पर देते रहेंगे, रिपोर्ट सबसे पहले देखने के लिए अभी जुड़े हमारे WhatsApp ग्रुप  MP KISAN NEWS पर |

👈


'MP KISAN NEWS' पोर्टल और (वेबसाईट) पर हम रोजाना दौपहर को मौसम पूर्वानुमान की जानकारी मध्यप्रदेश के किसानों के लिए साझा करते है जो 'India Meteorological Department' भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम केंद्र भोपाल द्वारा प्रसारीत मौसम आंकड़ों के आधार पर होती है । 

धन्यवान 🙏

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)