समर्थन मूल्य 2025-26 (रबी)
आज 16 अक्टूबर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता मे हुई केबिनेट की बैठक मे गेहूं, चना समेत 6 फसलों के समर्थन मूल्यों मे वृद्धि की गई है एमएसपी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी रेपसीड और सरसों के लिए 300 रुपये प्रति क्विंटल की घोषणा की गई है, इसके बाद मसूर (मसूर) के लिए 275 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। और चना - 210 रुपये प्रति क्विंटल, गेहूं150 रुपये प्रति क्विंटल, कुसुम140 रुपये प्रति क्विंटल और जौ के लिए 130 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई है | gehun MSP 2025 26 | wheat msp 2025विपणन सत्र 2025-26 के लिए सभी रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य
(मूल्य प्रति क्विंटल मे है )
फसल | एमएसपी 2025-26 (₹) | एमएसपी 2024-25 (₹) | एमएसपी में वृद्धि (₹) |
---|---|---|---|
गेहूं | 2425 | 2275 | 150 |
जौ | 1980 | 1850 | 130 |
चना | 5650 | 5440 | 210 |
मसूर | 6700 | 6425 | 275 |
सरसों | 5950 | 5650 | 300 |
कुसुम | 5940 | 5800 | 140 |
सरकार के अनुसार लागत से 1.5 गुना ज्यादा तय किया गया मूल्य
विपणन सीजन 2025-26 के लिए अनिवार्य रबी फसलों के लिए एमएसपी में वृद्धि केंद्रीय बजट 2018-19 की घोषणा के अनुरूप है, जिसमें एमएसपी को अखिल भारतीय भारतीय औसत उत्पादन लागत के कम से कम 1.5 गुना के स्तर पर तय करने की घोषणा की गई है। अखिल भारतीय भारतीय औसत उत्पादन लागत पर अपेक्षित मार्जिन गेहूं के लिए 105 प्रतिशत है, इसके बाद रेपसीड और सरसों के लिए 98 प्रतिशत है; दाल के लिए 89 प्रतिशत; चने के लिए 60 प्रतिशत; जौ के लिए 60 प्रतिशत; और कुसुम के लिए 50 प्रतिशत बढोतरी हुई ।
जिसमें सभी भुगतान की गई लागतें शामिल होती हैं जैसे कि भाड़े के मानव श्रम, बैल श्रम / मशीन श्रम, भूमि में पट्टे के लिए भुगतान किया गया किराया, बीज, उर्वरक, खाद, सिंचाई शुल्क जैसे सामग्री इनपुट के उपयोग पर किए गए खर्च। उपकरणों और कृषि भवनों पर मूल्यह्रास, कार्यशील पूंजी पर ब्याज, पंप सेट आदि के संचालन के लिए डीजल/बिजली, विविध खर्च और पारिवारिक श्रम का आरोपित मूल्य।
मध्यप्रदेश सरकार ने पिछले वर्ष 2400 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा था गेहूं
पिछले चुनावी वर्ष के दौरान मध्यप्रदेश सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र मे किसानों से 2700 रुपये प्रति क्विंटल के भाव मे गेहूं खरीदने की बात कही थी, लैकिन चुनाव होने के बाद 2700 रुपये केवल घोषणा पत्र मे ही देखेने को मिले जमीनी स्थर पर गेहूं को समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा गया बाद मे 125 रुपये प्रति क्विंटल अलग से बिल मे जोड़े गए और किसानों को 2400 रुपये प्रति क्विंटल के भाव मिले |
अन्य समाचार :
25 अक्टूबर से शुरू होगी सोयाबीन की खरीदी
जिन किसान भाइयों ने समर्थन मूल्य पर सोयाबीन (soybean) बेचने के लिए पंजीयन करा लिया है वे किसान 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर के बीच समर्थन मूल्य (MSP) पर सोयाबीन बेच सकते है । समर्थन मूल्य पर सोयाबीन बिक्री के लिए स्लॉट बुकिंग सेवा चालू की गई है जिसकी सहायता से किसान अपनी सुविधा अनुसार दिनांक व स्थान चुनकर सोयाबीन बिक्री के लिए ले जा सकते है ।
समर्थन मूल्य पर सोयाबीन बेचने के लिए स्लॉट बुकिंग कैसे करे
समर्थन मूल्य (MSP) पर सोयाबीन बेचने के लिए सबसे पहले सोयाबीन उपार्जन के लिए पंजीयन कराना आवश्यक होता है पंजीयन होने के बाद मे किसान स्लॉट बुक कर अपनी फसल समर्थन मूल्य पर बेच सकते है,
जिन किसान भाइयों ने समर्थन मूल्य पर सोयाबीन बेचने के लिए पंजीयन करा लिया है वह किसान स्लॉट बुक करने के लिए एमपी ई उपार्जन की ऑफिसियल (Official) वेबसाइट पर जाकर अपना स्लॉट बुक कर सकते है
या नीचे दी गई लिंक या बटन (BUTTON) के माध्यम से भी तुरंत अपना स्लॉट (Slot) बुक कर सकते है
स्लॉट बुक करने के लिए यहां क्लिक करे 👇
स्लॉट बुक करे 👈
स्लॉट बुक करे 👈
इन 7 जिलों को छोड़कर शेष सभी जिलों मे होगा उपार्जन
प्रदेश में 7 जिले दतिया, भिंड, कटनी, मंडला, बालाघाट, सीधी एवं सिंगरौली को छोड़कर शेष सभी जगह सोयाबीन का उपार्जन होगा। इन जिलों से प्रस्ताव आने पर सोयाबीन उपार्जन पर विचार किया जाएगा।
इसी प्रकार की खेती और किसान समाचार संबंधित जानकारी के लिए अभी जुड़े हमारे WhatsApp ग्रुप MP KISAN NEWS पर -
WhatsApp ग्रुप मे जुड़े👈
इस वेबसाइट पर हम रोजाना खेती किसानी,मंडी भाव, कृषि योजनाओ और मौसम पूर्वानुमान आदि से जुड़ी हुई जानकारियाँ किसानों के लिए साझा करते रहते है अगर ऊपर दी गई जानकारी आपको पसंद आए तो नीचे दिए गए बटन के माध्यम से कॉमेंट अवश्य करे ।
धन्यवाद
MP KISAN NEWS
www.mpkisannews.com
www.mpkisannews.com
इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं