मौसम पूर्वानुमान मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश के इन जिलों में तेज हवा के साँथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना ⚠

mpkisannews
By -
0
 
नमस्कार,
"एमपी किसान न्यूज" के दैनिक मौसम समाचार बुलेटिन मे आपका स्वागत है |

अपडेट दिनांक : 15 अक्टूबर 2024 
वार : मंगलवार
 
आज की मौसम रिपोर्ट देखने के लिए यहाँ से PDF डाउनलोड  करे 👇


पिछले 24 घंटों के दौरान कैसा रहा मौसम 

पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के उज्जैन, रीवा, जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं कहीं; भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानो पर वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। वर्तमान में प्रदेश के सभी जिलो से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी हो चुकी है।

अधिकतम तापमान उज्जैन, ग्वालियर संभागों के जिलों में काफी बढ़े एवं शेष सभी संभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ । वे इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, सागर संभागों के जिलों में सामान्य से कम रहे एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे ।

न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ । वे भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक रहे ; उज्जैन संभाग के जिलों में सामान्य से काफी अधिक रहे; शहडोल के जिलों में सामान्य से विशेषरूप अधिक रहे एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे।

कल से आज प्रातः तक भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बेतुल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, देवास, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिन्दवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह सागर, छतरपुर, मैहर में गरज-चमक / तेज़ हवाएं चलीं।

5 सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहर
शहर / जिला  तापमान (°C) में 
पंचमढी (नर्मदपुरम) 17.6
अमरकंटक(अनुपपुर) 18.4
नौगांव (छतरपुर) 19.8
मंडला  20.0
बैतूल  20.4



5 सबसे अधिकतम तापमान वाले शहर
शहर / जिला  तापमान (°C) में 
कल्याणपुर (शहडोल) 34.0
तालून (बड़वानी) 33.8
मंडला 33.6
राजगढ़ / पृथ्वीपुर (निवाड़ी) 33.5
जबलपुर  / नर्मदापुरम / दमोह  33.0

प्रदेश सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34.0°C कल्याणपुर (शहडोल) मे दर्ज किया गए तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.6°C पंचमढी (नर्मदापुरम) मे दर्ज किया गया है | 

मौसम पूर्वानुमान मध्यप्रदेश : अगले 24 घंटों मे कैसा रहेगा मौसम ? 

सीनोप्टिक मौसमी सिस्टम / व मौसमी परिस्थितियां -

आज दिनांक 15 अक्टूबर को सम्पूर्ण देश से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी हो चुकी है। इसके साथ ही दक्षिण-पूर्व प्रायद्वीपीय भारत में उत्तर-पूर्वी मानसून के कारण वर्षा की गतिविधियां प्रारंभ हो चुकी है।

दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग के ऊपर सुस्पष्ट निम्नदाब क्षेत्र अवस्थित है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके पश्चिम-पश्चिमोत्तर दिशा में बढ़ते हुए प्रबल होकर दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर तीव्र निम्नदाब क्षेत्र (डिप्रेशन) में परिवर्तित होने की संभावना है। तत्पश्चात आगामी 24 घंटो के दौरान इसके उत्तरी तमिलनाडु, दक्षिण आंध्र तथा पुडुचेरी की ओर बढ़ने की सम्भावना है।

पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और सुदूर तटीय आन्ध्र प्रदेश के ऊपर माध्य समुद्र तल से 5.8 किमी ऊंचाई पर चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है ।

उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम के ऊपर माध्य समुद्र तल से 0.9 किमी ऊंचाई पर चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। 

पूर्वोत्तर बांग्लादेश के ऊपर माध्य समुद्र तल से 0.9 किमी ऊंचाई पर चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है।




इन जिलों मे वर्षा या गरज चमक के साँथ बौछारे गिर सकती  है -

भोपाल, रायसेन, सिहोर, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, देवास, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरिसंहपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, दमोह, सागर, पांढुणा जिलों मे कहीं कहीं बूँदा बाँदी हो सकती है | 

बैतूल, अनुपपुर, डींडोरी, सिवनी, मंडला जिलों के कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साँथ हल्की से मध्यम बारीश का अनुमान है |


इन जिलों मे कहीं कहीं तेज हवा के साँथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना 

नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, झाबुआ, धार, इंदौर, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुणा, डींडोरी जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है |


अन्य जिलों के लिए कोई चेतावनी नहीं है, शेष बचे जिलो मे मौसम शुष्क रहेगा बादलों की आवाजाही हो सकती है, सभी जिलों मे आज के मुकाबले कल से मौसम और साफ हो जाएगा |





'MP KISAN NEWS' पोर्टल और (वेबसाईट) पर हम रोजाना दौपहर को मौसम पूर्वानुमान की जानकारी मध्यप्रदेश के किसानों के लिए साझा करते है जो 'India Meteorological Department' भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम केंद्र भोपाल द्वारा प्रसारीत मौसम आंकड़ों के आधार पर होती है । 



इसी प्रकार की कृषी, मौसम संबंधित जानकारी और किसान समाचार के लिए अभी जुड़े हमारे WhatsApp ग्रुप MP KISAN NEWS पर -

👉WhatsApp ग्रुप मे जुड़े 👈



इस वेबसाइट पर हम रोजाना खेती किसानी,मंडी भाव, कृषि योजनाओ और मौसम पूर्वानुमान आदि से जुड़ी हुई जानकारियाँ किसानों के लिए साझा करते रहते है अगर ऊपर दी गई जानकारी आपको पसंद आए तो अन्य किसान भाइयों को भी साझा (share) करे साँथ नीचे दिए गए बटन के माध्यम से कॉमेंट भी अवश्य करे । 
धन्यवाद 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)