गेहूं उपार्जन 2025 : समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू, गेहूं उपार्जन हेतु स्लॉट बुक करे किसान

mpkisannews
By -
0

गेहूं उपार्जन 2025 : समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के लिए सरकार द्वारा 15 मार्च निर्धारित की गई है, आज दिनांक 15 मार्च से मध्यप्रदेश मे गेहूं उपार्जन का कार्य शुरू हो चुका है, जिन किसान भाइयों ने अभी तक पंजीयन नहीं करवाया है वह 31 मार्च के पहले अपना गेहूं का पंजीयन अवश्य करवा लेवे, बिना पंजीयन के आप समर्थन मूल्य पर गेहूं नहीं बेच पाएंगे |

वहीं जिन किसान भाइयों के गेहूं की कटाई हो चुकी है वह गेहूं तुलाई के लिए स्लॉट बुक अवश्य कर लेवे, बिना स्लॉट बुकिंग के आपके गेहूं नहीं खरीदे जाएंगे, स्लॉट बुक कैसे करे यह जानने के लिए आप नीचे दी गई पोस्ट देख सकते है |


गेहूं समर्थन मूल्य 2025-26

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गेहूँ की खरीदी 15 मार्च से लेकर 5 मई तक की जाएगी। इस वर्ष सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार द्वारा 175 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस भी दिया जा रहा है। इस प्रकार किसानों को इस वर्ष 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं का भुगतान किया जाएगा, जो सीधा किसानों के बेंक खातों मे जमा होगा |

लघु और सीमांत किसानों को मिलेगी प्राथमिकता 

खाद्य आयुक्त श्री कर्मवीर शर्मा ने जानकारी दी है कि गेहूँ उपार्जन प्रक्रिया में स्लाट बुकिंग के दौरान लघु और सीमांत किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा, किसानों को गेहूँ खरीदी के लिए जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का भी उपयोग किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक किसान इस प्रक्रिया से जुड़ सकें और उनकी उपज सही समय पर खरीदी जा सके।

80 लाख मीट्रिक टन गेहूँ उत्पादन का अनुमान

इस साल मध्यप्रदेश में लगभग 80 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदी का अनुमान है। खासतौर पर मालवा और निमाड़ क्षेत्रों के इंदौर और उज्जैन संभाग के किसान बड़ी मात्रा में गेहूं उगाते हैं। 

उपार्जन केंद्रों पर किसानों के लिए व्यवस्था 

  • किसानों की सुविधा के लिए खरीदी केंद्रों पर जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। यहां छाया, टेंट, बैठने की व्यवस्था, पानी, तौल मशीन और कंप्यूटर जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। गेहूं की सफाई के लिए क्लीनिंग मशीन भी लगाई जाएगी |
  • गेहूं खरीदी प्रक्रिया की सुचारू निगरानी के लिए जिला, उपखंड और मंडी स्तर पर समितियां गठित की गई हैं। संभागायुक्त ने सभी गांवों में ई-गिरदावरी और किसानों के सत्यापन का कार्य 15 मार्च 2025 तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
  • इसके अलावा, जिला उपार्जन समिति नियमित बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा करेगी।


स्लॉट बुक करने के लिए यह देखें ➡ गेहूं उपार्जन के लिए स्लॉट बुकिंग करे | slot booking mp e-uparjan


स्लॉट बुकिंग – MP ई-उपार्जन 2025

स्लॉट बुकिंग – MP ई-उपार्जन
शीर्षक विवरण फ़ाइल
स्लॉट बुकिंग – ई-उपार्जन

स्लॉट बुकिंग वेबसाइट लिंक: 👉 यहां क्लिक करें

📄 देखें 




  • ✅आप नीचे दिए गए बटन के माध्यम से भी तुरंत स्लॉट बुक कर सकते है -
👇गेहूं (gehun) उपार्जन के लिए स्लॉट (slot) बुक करने के लिए यंहा क्लिक करे 


इसी प्रकार की खेती किसानी और किसान समाचार से जुड़ी खबर सबसे पहले पाने के लिए अभी जुड़े हमारे whatsapp ग्रुप MP KISAN NEWS पर |
WhatsApp Group Join Now

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)