नमस्कार किसान साथियों एमपी किसान न्यूज़ पोर्टल पर आप सभी का हार्दिक स्वागत है आज हम बात करेंगे मध्य प्रदेश के मानसून के बारे में पिछले दो-तीन दिनों से आप देख रहे होंगे कि आपके क्षेत्र में अच्छी बारिश का दौर चल रहा है यह दौर जल्द ही समाप्त होने वाला है । जिसके चलते आप आपका कृषि कार्य चालू रख सकते हैं जिन लोगों की सोयाबीन बची हुई है वह सोयाबीन कटवा सकते हैं और जो सोयाबीन से निपट चुके हैं वह रबी की फसल की तैयारी कर सकते हैं
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश मनसून
मौसम विभाग ने आज (शुक्रवार, 27 सितंबर) से 2 दिन तक मालवा निमाड़ में तेज बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार, सायसर और मानसून ट्रफ की एक्टिविटी की वजह से बारिश का सिस्टम एक्टिव हुआ है. इसकी वजह से अगले दो दिन तक कई जिलों में बारिश हो सकती है. इस सिस्टम का ज्यादा असर मालवा-निमाड़ क्षेत्र में ज्यादा रहेगा. दो दिन बाद सिस्टम कमजोर हो जाएगा. इधर प्रदेश में अब तक सामान्य 42.6 इंच बारिश हो चुकी है ।
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में 26 सितंबर से बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग की बात मानें तो सागर,अशोकनगर, शहडोल, निवाड़र, दतिया, विदिशा, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, नीचम, दमोह, आगर, भिंड आदि में भारी बारिश की आंशका जताई गई है। जबकि शिवपुर,खरगोन, धार, सतना, राजगढ़, रतलाम, पन्ना् सतना ,गुना आदि में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
29 सितंबर से मध्य प्रदेश में बारिश का दौर थमने वाला है कहीं-कहीं बूंदाबांदी के अलावा ज्यादा कोई बारिश की संभावना नहीं है।
खेती से जुड़ी हुई नई-नई चीज़ सीखने के लिए व मानसून की रेगुलर खबर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में अवश्य जुड़िए। धन्यवाद